प्रदेश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का सफल आयोजन 1979 स्कूलों में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के करीब 50 हजार छात्रों ने लिया भाग

शिमला, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे करवाया जा रहा हैं। जिसके तहत सरकारी स्कूलों सहित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आकलन करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के 1979 स्कूलों में परीक्षा करवाई गई। जिसमें तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के करीब 50 हजार छात्रों ने भाग लिया। प्रदेश के चयनित 1979 स्कूलों में तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षा सुबह 10.30 से 12 बजे तक चली और आठवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षा 10.30 से 12.30 बजे तक चली। इसके अलावा स्कूल के शैक्षणिक माहौल के आंकलन के लिए तीन प्रश्नोत्तरी छात्रों, शिक्षकों व मुख्य अध्यापकों द्वारा अलग से भरी गई।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट मार्च तक आने की उम्मीद है, जिसमें परीक्षा के आधार पर हिमाचल प्रदेश की रंैकिंग तय होगी। बता दें कि इससे पहले 2017 में सर्वे हुआ था जिसमे हिमाचल के स्कूलों में छात्रों का अच्छा रिजल्ट रहा था। वहीं इस बार परीक्षा को लेकर अच्छी तैयारियों की गई थी। जिसमें प्रतिभागी छात्रों को दो बार परीक्षा का ट्रायल करवाया गया, ताकि छात्रों को दिक्कतें ना आए और परीक्षा व सर्वे की जानकारी हो।
बता दें कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 साल बाद स्कूलों में सर्वे करवाता है और स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा की जांच करते है। इससे यह लाभ भी होता है कि सर्वे में यह पता लग जाता है कि स्कूलों में अध्यापक जो पढ़ा रहे है वह बच्चों को कितना समझ आता है। यह सर्वे पहली बार 2001 में हिमाचल के स्कूलों में शूरू किया गया था, जिसके बाद यह हर 3 साल बाद किया जाता है

About Author