शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो का क़्वालिटी एडुकेशन को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 किया जा रहा है। यह सर्वे 12 नवम्बर से हिमाचल के विभिन्न स्कूलों के 3,5,8 व 10 कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों पर किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ब्यापक प्रबंध किए गए है।
हिमाचल के 1979 स्कूलों में 51000 विद्यार्थियों पर होगा सर्वे।
हिमाचल में सरकारी स्कूल में गुणात्मक शिक्षा को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रदेश के 1979 स्कूलों में 3,5,8 व 10वी तक के छात्रों पर यह सर्वे किया जाएगा। इसमे बच्चो की शिक्षा उनके पढ़ाई के तरीके उन्हें कितना याद रहता है वह अपने सब्जेक्ट के प्रति कितना समर्पित है इत्यादि देखा जाता है।
ये करेंगे सर्वे।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए विभाग ने बीएड कर रहे प्रशिक्षुओं ,डाइट प्रशिक्षुओं को जिम्ममा दिया है।यह दिए गए स्कूलों में जा कर बच्चों टेस्ट लेंगे जिससे यह जाना जा सके की कोविड के दौरान जब बच्चे घर पर थे तो उन्होंने पढ़ाई किस तरह की ओर क्या ,क्या सीखा
3 साल बाद होता है यह सर्वे
नेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 साल बाद स्कूलों में सर्वे करवाता है और स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा की जांच करते है ।इससे यह लाभ भी होता है कि सर्वे में यह पता लग जाता है की स्कूलों में अध्यापक जो पढ़ा रहे है वह बच्चो को कितना समझ आता है । यह सर्वे पहली बार 2001 मे हिमाचल के स्कूलों में शूरू किया गया था । यह हर 3 साल बाद किया जाता है। ।नियम के मुताबिक यह सर्वे 2020 में होना लेकिन कोविड के कारण स्कूल बन्द थे ऐसे में अब जब 2021 में स्कूल खुल गए है तो यह सर्वे फिर से किया जा रहा है ।जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा जा सके।।
इस सम्बंध में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के प्रदेश संयोजक नीरज ने बताया कि यह सर्वे 3,5,810वी की कक्षा में किया जाना है जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को।जांचा जा सके।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 2017 में सर्वे हुआ था जिसमे हिमाचल के स्कूलों में छात्रों का अच्छा रिजल्ट रहा था ।और बच्चो ने पूछे गए प्रश्न का सही रिस्पॉन्स दिया
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट