कल से लगेगी  3से 7वी तक कक्षाएं ,3 लाख 50,000 के लगभग बच्चे 1 साल बाद आएंगे स्कूल 

शिमला। प्रदेश के स्कूलो मे कल यानि 10  नवम्बर से  तीसरी  कक्षा से सातवी कक्षा तक के बच्चो के लिए  स्कूल  खुल रहे है ! इससे पहले सातवी से बडी कक्षा के स्कूल  चलाए जा रहे है  ! कोरोना काल मे बंद किए गए स्कूलो को अब सरकार ने खोलने का फैसला किया है  ! इसके  बाद  पहली और दूसरी कक्षा के छात्रो के लिए भी 15 नवम्बर से स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया है!  छोटी कक्षा  के  बच्चे लगभग पौने दो साल बाद स्कूल जा रहे है  ! कोरोना  अभी समाप्त नही हुआ है और बच्चो मे भी अभी वैक्सीनेशन नही हुई है  ! ऐसे मे स्कूलो मे  कोरोना नियमो के पालन के लिए निर्देश जारी किए गए है !  कल यानी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लगभग 3लाख 50,000 बच्चे एक साल बाद स्कूल आएंगे।
स्कूलो में सभी तैयारियां पूरी
शिमला के सभी स्कूलो ने आज से शुरू हो रही कक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी स्कूलो को सैनाटाईज किया जा चुका है। प्रधानाचार्यो का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एसओपी के तहत सारी व्यवस्थाएं की गई है। स्कूलो में छात्रो की सख्ंया को देखते हुए कक्षाओं की समय व सत्र तय किया गया है। बता दें कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी एसओपी के तहत शिक्षकों, स्टाफ के सभी सदस्यों और बच्चों को थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा। स्कूल में भीड़ में एकत्रित होने की सख्त मनाही होगी। प्रार्थना सभाएं भी नहीं होगी और मास्क पहनना व दो गज की दूरी जरूरी होगी। किसी भी छात्र,शिक्षक को जुखाम और बुखार के लक्षण होने पर स्कूलों में आने पर पाबंदी रहेगी।
शिक्षा विभाग के निदेशक डा अमरजीत सिंह ने बताया कि  कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे  मगर अब कोरोना के साथ ही जीने की  जरूरत है!  उन्होंने बताया कि स्कूलो को कोरोना नियमो के पालन के लिए निर्देश जारी किए गए है और  कक्षाओ को सेनेटाइज किया जा रहा है  ! उन्होंने बताया कि  बच्चो की संख्या के आधार पर स्कूल अपने स्तर पर  प्लान तैयार कर कोरोना नियमो के पालन करेंगे !    उन्होंने बताया कि यदि कोरोना संक्रमण के केस स्कूल मे पाए गए तो उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा  !

About Author