रिज व मालरोड में करवा चौथ को लेकर रहेंगी  पुलिस की पैनी नजर

शिमला।करवा चौथ को लेकर आज रिज मैदान व मालरोड पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी। यहां पर शाम के समय में महिला पुलिस भी स्पेशल ड्यूटी देंगी, ताकि जो महिला चांद को देखने के लिए देर शाम को रिज मैदान पर पहुंचती है, उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतें न आए। यहां पर अतिरिक्त फोर्स का प्रावधान किया गया है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होगी। वैसे तो पुलिस ने बाजारों में भी इन दिनों सुरक्षा को लेकर कड़े इंजाम किए है, लेकिन करवा चौथ के दिन के लिए रिज व मालरोड पर स्पैशल फोर्स लगाई है। यहां पर सैंकड़ों महिलाएं देर शाम को चांद को देखने शिमला के जगह-जगह से पहुंचती है। बाजारों की अगर बात की जाए तो इन दिनों फैस्टीवल सीजन के चलते काफी ज्यादा भीड़ भी लगी है। बाजार में कुछ शातिर लोगों के पर्स चोरी करके ले जाते है। ऐसे में शातिरों का पता नहीं चल पाता है कि कौन लोगों के पर्स चोरी करके ले गया। वहीं चैन स्नेङ्क्षचग के मामले में कई बार सामने आए है। शातिरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने इस बार बाजारों में सादी वर्दी में कुछ कर्मियों को तैनात किया है, ताकि शातिरों का चोरी करते ही पता चल सके। शहर में इन दिनों पुलिस के पास पर्स चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों के पर्स बस में तो कईयों के बाजार में चोरी हो जाते हैं। लोगों को पर्स चोरी होने का पता तभी चलता है, जब जेब को चैक करते हैं। खासकर यह घटनाएं बाजारों में देखने को मिल रही। खासकर करवा चौथ के चलते बाजारों में महिलाओं की भीड़ लगी है। ऐसे में महिलाओं के साथ कोई ऐसी घटनाएं न घटे इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इन दिनों लोगों के घरों में भी चोरी अधिक हो रही है। ऐसे में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है। पुलिस के पास हाल में जगह से काफी मामले चोरी के आए है। पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर सर्दियों में वे घर जा रहे है तो वे किमती चीजें कमरे में छोडक़र न जाए, क्योंकि छुट्टियों के दौरान सभी लोग घर जाते हैं। ऐसे में चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस का दावा है कि सीजन को लेकर शहर में पुलिस बिल्कुल अलर्ट है। लोगों की सहायता के लिए पुलिस एकदम तैयार है।

About Author