ब्यक्ति की पिटाई के बाद आईजीएमसी में मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप 

Featured Video Play Icon
शिमला। एक की पिटाई के बाद आईजीएमसी में देर रात  मौत हो है। मृतक के बेटे प्रकाश चंद ने हत्या का आरोप लगाया है।और आशंका कैलाश चंद पर जताई है। उन्होंने सरकार से न्याय नकी गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन भराड़ी घाट में नीकू राम 55 साल गोशाला के पास 14 अक्टूबर के शाम पड़ा हुआ मिला था।उंसके बाद उसके घर वाले नीकू राम को अर्की अस्पताल ले गए जहाँ से उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया गया।
15 को आईजीएमसी में नीकू राम को मेडिसिन वार्ड में दाखिल किया गया सोमबार को उसे गम्भीर हालत में आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहाँ नीकू राम की मौत हो गई।
बेटे प्रकाश चंद ने बताया कि उनके पिता को कैलाश अपने होटल में ले गया था जहाँ उनकी बेरहमी से पिटाई की 14 को जब वह सड़क पर जा रहे थे तो उनके पिता गो शाला के पास गम्भीर अवस्था मे पड़े थे उन्हें अर्की अस्पताल लाया गया जहाँ सोमबार देर रात उनकी मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि कैलाश ने उनके पिता की हत्या की है ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
दलित शोषण  मुक्ति मंच के संयोजक जगत राम ने बताया कि दलितों के सात आए दिन हत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियो को पकड़ने में असफल हों रही है। उन्होंने कहा कि  दलितों के साथ हो रहे अत्याचार पर सरकार लगाम लगाए नही तो आने वाले समय मे आंदोलन किया जाएगा।

About Author