शिमला: एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने अपनी वितीय देनदारियों में विलंब को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नही मानी जाती है तो वह चुनाव में सरकार के विरोध में वोट करेंगे।
,शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठनपिछले तीन महीने से अपनी वितीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहे है लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया है। उन्होंने बताया कि सभी एचआरटीसी के अलावा सभी विभागों में पेंशन समय पर मिल रही है। उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है। 22 अक्टूबर को संगठन मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है जिसमे संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है आगामी उपचुनावों में वह सरकार के एन्टी वोट करेंगे व सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन