शिमला। राजधानी शिमला में हुड़दंग बचाने का मामला थम नहीं रहा है हुड़दंगी आए दिन रिज वाह माल रोड पर हुड़दंग मचा रहे हैं जमकर मारपीट पर कर रहे हैं लेकिन पुलिस के जवान कहीं नजर नहीं आते है ।जब मारपीट खत्म हो जाती है तब पुलिस पहुंचती है। ताजा मामले में शुक्रवार शाम
रानी झांसी पार्क के पास दो गुटों में झड़प हो गई, जिससे की पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे तभी अन्य गुट के कुछ युवक भी वहां पर शामिल थे। ऐसे में दोनों गुटों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवकों को पकड़कर सदर थाना ले जाया गया। देर शाम तक युवकों से पुलिस पूछताछ जारी रही। गौर रहे कि इससे पहले रिज मैदान में भी कई युवक हुंडदंग मचाते हुए नजर आते है। हालांकि इससे पहले भी पुलिस ने हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की है। आखिर इस हुड़दंग के पिछे क्या कारण रहा है। इसका असली पता तो पुलिस द्वारा युवकों से की जा रही पूछताछ के बाद ही चल पाएगा।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार