September 15, 2024

शिमला में 33 ग्राम चिट्टा के साथ 3 पकड़े 

शिमला में 33 ग्राम चिट्टा के साथ 3 पकड़े

शिमला जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस के प्रयासों के बाद भी नशा तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस आए दिन नशेड़ी हुआ नशा तस्करों को पकड़ रही है और उनसे सामान भी बरामद कर रहे हैं ताजा मामले में बुधवार देर शाम पुलिस पुलिस जब गस्त पर थी तो उसे सूचना मिली की मशोबरा  की साइड से एक गाड़ी में नशा तस्कर जा रहे हैं पुलिस ने संजौली बाईपास पर जब गाड़ी को रोक की चेकिंग की तो उनसे 33 ग्राम चिता बरामद हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस ने गश्त के दौरान संजौली बाईपास पर एक कार नंबर एचआर 26डीएल-8122 को रोक कर जब कार में बैठे यूवको से पूछा कि वह कहा जा रहे है तब वह  घबरा गए और सही उत्तर न दे सके ।पुलिस गाड़ी में बैठे 3 युवक जिसमे हरियाणा निवासी संदीप शाह, शिमला निवासी मनोज व जुन्गा निवासी पवन ठाकुर की तलाशी ली तो उनसे 33.23 ग्राम चिट्टा मिला । पुलिस ने तीनों यूवको को।हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है कि यह यह चिट्टा कहा से लाए है।

गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने पहले भी पूछताछ के दौरान चेन का आधार पर दिल्ली से नशा तस्करी में संलिप्त वक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को शक है कि ये किसी गिरोह से जुड़े हो सकते है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author