शिमला : भाजपा ने हिमाचल उपचुनावों के लिए अपने योद्धाओं के नामों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नवरात्रि में उमीदवारों के नामों का एलान किया। मंडी संसदीय सीट से से पार्टी ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह पर विश्वास जताते हुए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी तरह फतेहपुर से बलदेव ठाकुर, अर्की से रत्न सिंह पाल तथा जुब्बल कोटखाई से नीलम सरैक को पार्टी उमीदवार बनाया है। जुब्बल कोटखाई से पूर्व विधायक नरेन्द्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा का टिकट कट गया है।
भाजपा ने हिमाचल उपचुनावों के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची, जाने कोन है भाजपा उम्मीदवार, किसका कटा टिकट…

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*