शिमला। सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार, हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री अध्यक्ष मोहन सिंह केस्टा, संरक्षक गुलाब सिंह मेहता, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक कुशल कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कुमारी मंजू अत्री व प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
अपने उदबोधन में विभिन्न कोर्सों में आए प्रशिक्षकों को राजेंद्र कुमार ने जन शिक्षण संस्थान की विस्तृत जानकारी और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का युवा रोजगार देने वाला बने। इसी उद्देश्य को लेकर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में इस प्रकार के केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जन शिक्षण संस्थान में डाटा एंट्री आपरेटर, इलेक्ट्रिकल, कढ़ाई, कटाई सिलाई, आचार, जैम, जेली, केचप, मुरब्बा बनाना तथा प्लंबर आदि व्यवसायिक कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद शिक्षण संस्थान के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार