शिमला।
देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमबार को शिमला में भी माकपा समर्थित किसान सभा ने आंदोलन कर भारत बन्द के दौरान विक्ट्री टनल पर चक्का जाम किया।
किसानो आंदोलन के समर्थन करते हुए माकपा समर्थित छात्र संगठन ,किसान सभा ने बाबा मार्किट से एक रैली निकाल कर विक्ट्री टनल पर पहुंचे ओर नारे बाजी करते हुए बीच सड़क पर चारो तरफ बैठ गए।
चारो तरफ लगा लम्बा जाम
विक्ट्री टनल पर चारो तरफ से गाड़िया आती है।ऐसे में चक्का जाम का असर देखने को मिला और बस स्टैंड से आने जाने वाले मार्ग पर लम्बा जाम लगा रहा।
इस दौरान लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
।
पुलिस की लापरवाही आयी सामने ।
माकपा समर्थित किसान सभा ने आंदोलन की चेतावनी पहले ही दे दी थी। ऐसे में चक्का जाम से निपटने को पुलिस ने कोई ब्यवस्था नही की जिससे जैसे ही आंदोलनकारी सड़क पर पहुचे ओर चक्का जाम किया वैसे ही चारो तरफ जाम लगना शुरू हो गया।
जबकिं पुलिस के पास बायपास से गाड़ियों को शिफ्ट करने की ब्यवस्था थी अगर समय से पहले लौंग रूट की गाड़ियां बायपास से भेजीं जाती तो जाम से बचा जा सकता था।।
इस सम्बंध में किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने बताया कि केंद्र के 3 कृषि कानून किसानो पर भारी पड़ रहे है। और जबतक यह वापिस नही लिया जाता यह आंदोलन जारी रहेगा।
उनका कहना था कि सेब पर न्यूनतम समर्थन मूल्य न होने से बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना था कि सेब के रेट एक दम से नीचे गिर गए है जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है ऐसे में सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना होगा।।उन्होंने कहा कि जबतक किसानो की मांगे नही मानी जाती तबतक आंदोलन चलता रहेगा।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार