November 21, 2024

प्रदेश में 8 साल के बच्चे सहित कारोना से 4 लोगों की मौत, 202 आए नए संक्रमित मामले, अब संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 218202

शिमला: हिमाचल में कोरोना से 8 साल के बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें हमीरपुर में 70 साल की महिला, हमीरपुर में 83 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 75 साल के व्यक्ति व 8 साल का बच्चा कांगड़ा जिला का रहने वाला है। वहीं कोरोना के 202 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 22, चंबा 1, कांगड़ा 103, किन्नौर 1, कुल्लु 4, लाहौल स्पीति, मंडी 30, शिमला 18, सिरमौर 2, सोलन 2व ऊना के मरीज 19 शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 218202 पहुंच गया है। वर्तमान में 1800 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 212736 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 164 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में अभी तक कुल 3428050 लोगों के टैस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 3209764 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3650 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8968 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8757 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 84 की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिला में कोरोना के आए नए 18 संक्रमित

शिमला जिला में कोरोना के नए 18 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें खनेरी 4, चिडग़ांव 1, नेरवा 2, कोटखाई 1, रोहड़ू 2, रामपुर 1, कुमारसैन 3, डी.डी.यू. 1, विकासनगर 2 व मल्याणा का 1 मामला शामिल है। अब जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 27148 पहुंच गया है। जिला में 166 मरीजों का उपचार चल रहा है और 26345 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 24 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से अब तक 633 मरीजों की मौत हो चुकी है।

About Author

You may have missed