शिमला।. जिले में युवायों में मानसिक दवाब इतना बढ़ गया है कि अब युवा आत्महत्या करने लगे है। बीते दिनों समरहिल में।एक 19 साल के युवक द्वारा आत्महत्या के बाद एक बार फिर समरहिल में एक 24 साल का युवक ने घर के समाने पेड़ पर फंदा से झूलता मिला है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
मामले का पता शनिवार सुबह पता लगा ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरहिल में
ललीत कुमार गांव दराडा डाकघर चायली समर हिल शिमला उम्र 24 साल ।ने अपने घर के सासने पेड मे रस्सी बांधंकर अपने आप को फांसी लगाई और जिवन लिला समाप्त कर ली।
उसके घरवालों ने शनिवार सुबह पेड में लटके देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौका पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक ने फंदा क्यों लगाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है गौरतलब है कि 21 सितंबर को
थाना बालूगंज के तहत समरहिल में एक 19 साल के युवक ने अपने कमरे में पर्दे से खिड़की में।पर्दे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी ।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत