शिमला :शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस ने चेन के आधार पर पूछताछ कर दिल्ली से एक एक नाइजीरियन मूल के ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह ब्यक्ति हिमाचल व पंजाब में चिट्टा की तस्करी करता था। नाइजीरियन मूल के पकड़े गए आरोपी की जब हिस्ट्री देखी तो पता चला कि यह इससे पहले 2018 और 2019 में तिहाड़ जेल में एक और एनडीपीएस अधिनियम के मामले में बन्द था
इस तरह आया पकड़ में आरोपी
16 सितंबर को शिमला के उपनगर न्यू शिमला में।एक न्यू हाउस में 22 से 27 वर्ष की आयु के पांच युवक चिट्टा का सेवन करते पाए गए थे उनसे 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उनसे सुई के साथ सीरिंज, तौलने की मशीन, आधे जले हुए नोट, लाइटर, फॉयल पेपर और इस्तेमाल किया हुआ चम्मच भी बरामद किया था। पुलिस ने इन पांचों से जब पूछताछ की तो बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए एक 49 वर्षीय आरोपी को पंजाब के जीरकपुर में पकड़ा गया है। उसे 18 सितंबर को धारा 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। और उसके पास से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में दिल्ली के उत्तम नगर से एक 38 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को पीएस न्यू शिमला मामले में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
किन्नौर में बोलेरो कैंपर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी 1 की मौत ,दो घायल
कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्री राज्य सरकार का गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष जोरः मुख्यमंत्री
रोहडू मे गाड़ी गिरी एक व्यक्ति की मौत