September 16, 2024

शास्त्री कमीशन  का रिजल्ट न आने पर अभ्यार्थियों में रोष ट्विटर पर चलाया अभियान

शिंमला: शास्त्री परीक्षा का रिजल्ट न आने के कारण बेरोजगार शास्त्री अभ्यार्थियों ने ट्विटर पर अभियान चलाए। जिससे एच पी एस सी डिक्लेयर शास्त्री फाइनल रिज़ल्ट हैशटेग ट्रेंड कर गया। दरअसल शास्त्री की परीक्षा लगभग 2 साल पहले आयोजित की गई थी जिसके परिणाम का शास्त्री अभ्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था । लेकिन लम्बा अरसा बीत जाने पर भी रिजल्ट मे आनाकानी की जा रही है। इससे पूर्व बेचवाईज शास्त्री का परिणाम निकालने के लिए शास्त्री अभ्यार्थियों ने लम्बी लड़ाई लड़ी है। कमीशन में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद अबतक इन अभ्यार्थियों को परिणाम के लिए लटकाया जा रहा है। गौरतलब है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 1 मास से भी ऊपर का समय बीत गया है परंतु शास्त्री अभ्यार्थियों को अंतिम परिणाम के लिये तरसना पड़ रहा है। बेरोजगारी से बुरी तरह हताश शास्त्री युवाओं ने ट्विटर पर ही ट्रेंड चला दिया ताकि सोई सरकार की नींद खुल सके।
वेटिंग लिस्ट जारी न होने से भी है रोष
बेरोजगार शास्त्री अभ्यर्थियों की कुछ जिलों में वेटिंग लिस्ट न आने से भी अभ्यर्थियों में गुस्सा है। इनमें सिरमौर जिले की वेटिंग लिस्ट में भारी देरी हो रही है। जिस कारण शास्त्री युवा आरोप लगा रहे हैं कि उपनिदेशक बड़ी ही लापरवाही से बेरोजगार शास्त्री अभ्यार्थियों का मज़ाक बना रहे हैं।

About Author