शिमला। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस की सख्ती के बाद नशे का कारोबार थम नहीं रहा है नशा तस्कर चोरी छुपे नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी कर रहे हैं पुलिस भी तस्करों को पकड़ रहे हैं ताजा मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोपहर बाद युग में एक युवक से 925 ग्राम चरस पकड़ी है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली कि रामपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस में एक युवक नशे का सामान लेकर आ रहा है पुलिस ने ठियोग के प्रेम घाट में रामपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस रुकवा कर जब बस में तलाशी लेनी शुरू की एक 40 वर्षीय युवक से 925 ग्राम चरस मिली पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला की इसी आरोपी को साल 2005 में गोवा में 18 किलो चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह 2017 में जेल से छूटा था और अब शिमला में फिर से तस्करी का काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों शिमला पुलिस ने एक दिल्ली से विदेशी मूल के व्यक्ति को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था पुलिस ने बीते सप्ताह भी चेन के आधार पर नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन