शिमला। यूकाे बैंक ने डाेर बैंक याेजना शुरू की है। इसके तहत घर द्वार पर लाेगाें काे उनकी पेमेंट मिलेगी। इसकेे लिए बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर अपने पैसाें की बुकिंग करवानी हाेगी। यूकाे बैंक की एक बैठक मंगलवार काे हाेटल हाेली डे हाेम में हुई। इस दाैरान पत्रकाराें से बात करते हुए बैंक के जीएम संजय कुमार ने कहा कि काेराेना के इस संकट में ग्राहकाें काे बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि किसानाें अाैर बागवानाें काे अगर प्राकृतिक अापदा के कारण फसल खराब हाेने के कारण लाेन चुकाने में दिक्कत अा रही है कि ताे वाे अपनी शाखा की ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बुधवार काे पूरे प्रदेश भर की ब्रांचाें में लाेन याेजना भी शुरू की जा रही है।
संजय कुमार ने बताया कि यूको बैंक हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का संयोजक है यूको बैंक की शाखाए प्रदेश के सभी 12 जिलों में उपस्थित है एवं इस समय प्रदेश में कुल 173 भाषाए कार्यरत है , उसमें से 146 भामा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है | बैंक के 129 एटीएम एवं 352 बिजनेस कौरसम्पदिट है । इस समय यूको बैंक बिलासपुर , सोलन , सिरमौर एवं शिमला जिले में अग्रणी जिला की जिम्मेदारी का भी वहन कर रहा है तथा चारों जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र भी मुनारु रुप से चला रहा है ।
उचित प्रबंधन हेतु प्रदेश में दो अचल कार्यालय है जिनके मुख्यालय शिमला एवं धर्मशाला में है । बैंक केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को सुचारू रूप से एवं सुदृढ़ता से लागू करता है |
उनका कहना था कि वर्तमान में हम आज़ादी का अमृत महोत्सव के साथ हिन्दी पखवाड़ा भी आयोजित कर रहे है जिसमें सभी को हिन्दी के प्रयोग एवं प्रचार प्रमार हेतु प्रोत्साहित कर रहे है ।
आजादी का अमृत महोत्सव ( 13.8.2021 से 2.10.2021 ) को पूरी सहभागिता से आयोजित कर रहे हैं जिसमें कम से कम आधा घटा रोज व्यायाम पर बल दिया गया है । इसके अतिरिक्त अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 16.08 . 2021 से 30.09.2021 तक हर भामा को कम से कम 10 लाभार्थी योजना में शामिल करने के निर्देश है इस अभियान में 10.09.2021 तक 1007 लोगों को शामिल किया जा चुका है ।
हिमाचल प्रदेश में मार्च 2021 में हमारी कुल ग्राहक संख्या 1470 504 थी और जमा राशि रु .9999 करोड़ एवं अग्रिम रु . 2988 करोड़ रहा है । बैंक ने मार्च 2021 में रु . 167 करोड का शुद्ध लाभ कमाया है जून 2021 तिमाही में बैंक ने 102 करोड का शुद्ध लाभ कमाया है हिमाचल प्रदेश में 2 महिलाएं शाया दाही – धर्मशाला एवं सोलन बाईपास कार्यरत है । अगस्त 2021 में ठियोग में कृषि रिटेल हब खोला गया है जिससे किसानों के लिए कण स्वीकृति में गति आएगी ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार