शिमला :जिले में बरसात के बाद अब भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है ।ताजा मामले में ब्रोकहोस्ट में बीच सड़क और मालवा आने से ब्रोकहोस्ट से विकासनगर को जाने वाला मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया है। अब जब तक रास्ते से मलवा हटा नही दिया जाता तब तक इस मार्ग से यतायत बंद रहेगा। मलवा गिरने से पैदल जाने के मार्ग भी अभी बाधित हुआ है।
वही खलीनी के मिस्चेम्बर में एक पेड़ के बीच सड़क में गिर जाने से खलीनी से बीसीएस जाने वाले मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के लिए।मार्ग बंद हो गया है। जबकि छोटी गाड़ियां पेड़ के नीचे से जा रही है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन