लंगर के दंगल में ऑडियो हुई वायरल, सफ़ाई के लिए सामने आयी गुरमीत सिंह की पत्नी व नोफल संस्था की उपाध्यक्ष ||
शिमला । आईजीएमसी में लंगर का विवाद अब दो संस्थाओं के बीच का दंगल बन गया है। इसी बीच एक ऑडियो वायरल हुआ ता जिसमें नोफल संस्था के गुरमीत सिंह के परिवार को भी घसीट लिया गया। ऑडियो वायरल होने के बाद गुरमीत सिंह तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी धर्मपत्नी औऱ कुछ परिवार के सदस्य सफ़ाई देने के जरूर पहुंचे।
गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी का कहना है कि लंगर विवाद में परिवार को घसीटना सही नहीं है। 13 साल से तो वह गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी हैं, फ़िर उनकी 5 शादियां कब हुईं। लंगर विवाद को परिवार तक ले जाना कहां तक तर्कसंगत है। जिस सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल हुआ है उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आपको फ़िर बता दें कि आईजीएमसी लंगर विवाद के बाद हाल ही एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें नोफ़ल संस्था से संबंधित लोगों के खिलाफ एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी आपसी घरेलू विवाद पर भी कई तरह की बातें की गई थी।

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले