शिमला।आईजीएमसी में इन दिनों लंगर विवाद चला हुआ है। ऐसे में मरीजो में को यह चिंता सता रही है की अब उन्हें निशुल्क खाना मिलेगा कि नहीं आईजीएमसी अस्पताल में दूरदराज से मरीज और उनके तीमारदार इलाज के लिए आते हैं ऐसे में उन्हें लंगर में निशुल्क खाने का बड़ा सहारा रहता है कैंसर अस्पताल के समीप नोफल संस्था द्वारा चलाई जा रही है लंगर में तीमारदारों के लिए खाना निशुल्क मिलता है यहां उन्हें साफ और ताजा खाना दिया जाता है इस संबंध में नोफन संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक के लंगर में अस्पताल ईलाज के लिए आने वाले मरीजो के साथ तीमारदारों को निशुल्क खाना दिया जा रहा है।और यह आगे भी जारी रहेगा।
उनका कहना था कि यहाँ पर प्रतिदिन 150 से 300 तक तीमारदारों व मरीजो को लंगर में खाना दिया जाता है। और रोज बदल ,बदल कर खाना बनाया जाता है।
कैंसर मरीजों को रहने की भी है ब्यवस्था
गुरुनानक के घर मे न केवल निशुल्क भोजन दिया जाता बल्कि कैंसर का ईलाज करवाने आए मरीजो को रहने की भी ब्यवस्था रहती है जिससे मरीजो को भटकना न पड़े।
संस्था ने गरीब मरीजो को निशुल्क दवाई भी दे रहा और मरीजो की हर संभव सहायता करने को तैयार रहता है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार