शिमला।आईजीएमसी में इन दिनों लंगर विवाद चला हुआ है। ऐसे में मरीजो में को यह चिंता सता रही है की अब उन्हें निशुल्क खाना मिलेगा कि नहीं आईजीएमसी अस्पताल में दूरदराज से मरीज और उनके तीमारदार इलाज के लिए आते हैं ऐसे में उन्हें लंगर में निशुल्क खाने का बड़ा सहारा रहता है कैंसर अस्पताल के समीप नोफल संस्था द्वारा चलाई जा रही है लंगर में तीमारदारों के लिए खाना निशुल्क मिलता है यहां उन्हें साफ और ताजा खाना दिया जाता है इस संबंध में नोफन संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक के लंगर में अस्पताल ईलाज के लिए आने वाले मरीजो के साथ तीमारदारों को निशुल्क खाना दिया जा रहा है।और यह आगे भी जारी रहेगा।
उनका कहना था कि यहाँ पर प्रतिदिन 150 से 300 तक तीमारदारों व मरीजो को लंगर में खाना दिया जाता है। और रोज बदल ,बदल कर खाना बनाया जाता है।
कैंसर मरीजों को रहने की भी है ब्यवस्था
गुरुनानक के घर मे न केवल निशुल्क भोजन दिया जाता बल्कि कैंसर का ईलाज करवाने आए मरीजो को रहने की भी ब्यवस्था रहती है जिससे मरीजो को भटकना न पड़े।
संस्था ने गरीब मरीजो को निशुल्क दवाई भी दे रहा और मरीजो की हर संभव सहायता करने को तैयार रहता है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*