शिमला
सरकार की ओर से बारह मेट्रन को नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट बनाया गया है, जबकि 23 वार्ड सिस्टर को भी मेट्रन के पद पर तैनात कर पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिस एसोसिएशन की अध्यक्ष अरूणा लूथरा, जनरल सैक्ट्री सीता ठाकुर, ज्वांइट सैक्टरी शीला ठाकुर और वीना राणा, अनीता पुरी, सुषमा ठाकुर तथा सभी अन्य सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल, हैल्थ सैक्टरी अमिताथ अवस्थी, डीएचएस, अनीता एडी शर्मा, निशांत ठाकुर आदि का आभार जताया। इसके अलावा सभी ने एनजीओ फैडरेशन के अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर को कार्यभार संभालने की बधाई दी।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*