शिमला:प्रदेश मे शुक्रवार दोपहर बाद से हो रही बारिश से
। गर्मी से राहत दिलाई है। प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को किन्नैार व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी 10 जिलों में तूफान व भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। शिमला, किन्नौर, कुल्लू व मंडी में कुछ स्थानों पर भूस्खलन की संभावना जताई गई है और प्रशासन व लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 25 अगस्त तक बारिश हो सकती है। इससे नदियों, खड्डों व नालों में पानी बढ़ सकता है।बारालाचा, शिंकुला सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। शिमला, मनाली, सोलन व अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। भूस्खलन से प्रदेश में 20 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैैं और चार मकानों को नुकसान पहुंचा है।
नाहन-शिमला एनएच करीब पांच घंटे बंद रहा। कांगड़ा में 19, पालमपुर में 13.5, कल्पा में 6.4, मनाली में 6.0, सांगला में 5.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।उधर, धुंधी जोत, मकरबेद-शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी आफ केलांग, नीलकंठ व चंद्रभागा पीक में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम का मिजाज ऐसे ही रहा तो बर्फबारी भेड़पालकों की दिक्कत बढ़ा सकती है।
इन दिनों लाहुल-स्पीति के कुंजम पास, लोसर, छोटा दड़ा, ग्रांफु, बारालाचा, भरतपुर सिटी, पटसेउ, दारचा, शिंकुला, छिका रारिक, नेनगार, गवाड़ी, चोखग, मायड़ व पांगी घाटी में भेड़पालक भेड़-बकरियों के साथ डेरा डाले हुए है। हालांकि अगस्त के बाद वे मैदानी क्षेत्रों का रुख करने लगते हैैं लेकिन इस बार 15 अगस्त के बाद ही मौसम ने उनकी दिक्कत बढ़ा दी है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन