शिमला, । राजधानी शिमला में बढ़ती ठंड के बीच एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सोमवार सुबह पुराना बस स्टैंड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान राजेन्द्र सिंह (37) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी नजदीक डीएवी प्राथमिक पाठशाला, मिडिल बाजार, शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत ठंड या हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया