October 19, 2025

सुन्नी मे चलती गाड़ी पर पहाड़ी सै गिरा पत्थर और मलवा,  1 कि मौत दो घायल

शिमला.बरसात के दौरान लैंड स्लाइड और पहाड़ी सै पत्थर गिरने के मामले समाने आने लगे हैं और यह जानलेवा होता जा रहा हैं. ताज़ा मामले मे  शिमला में रविवार को   सुन्नी तहसील के दारगी के पास एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर पड़ा, जिससे गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

घटना रविवार  की है जब विकास (उम्र 43) अपने दो साथियों लेखराज (उम्र 37) और नीतीश के साथ जमू गांव से चनोग की ओर जा रहा था। जैसे ही कार दाड़गी के समीप पहुंची, अचानक हुए लैंडस्लाइड में भारी पत्थर कार पर गिरे और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।
हादसे में लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास और नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से IGMC शिमला रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

About Author