एस्पायर एकेडमी ने NEET परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 शिमला। NTA ने NEET 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित किया जिसमें एस्पायर एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. बेहतर परिणाम आने पर संस्थान ने बचों के साथ अपने BCS campus मे 18th जून को जश्न मनाया. इस समारोह मे संस्थान ने NEET 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
एस्पायर संस्थान के 68 विद्यार्थियों ने 500 से अधिक अंक हासिल किए और 125 विद्यार्थियों ने 470 से अधिक अंक हासिल किए. संस्थान की छात्रा मनीषा ने पहला स्थान हासिल करते हुए 720 मे से 591अंक हासिल किए, मयंक ने 582, भुवनेश ने 579, अंशुल ने 565,
सानिध्य ने 553, कनक ने 553, मन्नत ने 551, अमन ने 547, वरुण ने 544, नमिता ने 544, श्रेष्ठ ने 544, Sanchita ने 543, Ayushi ने 541, दीया ने 540, Ashima ने 540, Nehal ने 537, आयुष ने 536, मुस्कान ने 536, आस्था ने 535, अमीष ने 534, अभय ने 531, Shivam ने 529 अंक हासिल किये.

एस्पायर संस्थान के निदेशक योगेन्द्र कुमार मीना बताया कि अकेले ही एस्पायर संस्थान से लगभग 141 विद्यार्थियों की सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन की संभावना है. उन्होने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाइयाँ दी और सफलता का श्रेय अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया.

About Author