दाड़लाघाट, । चौधरी कॉम्प्लेक्स दाड़लाघाट में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश गौतम रहे। उनके साथ पवन गौतम, राहुल चौधरी, कर्म चंद चौधरी, हेम राज गौतम, सजीव शर्मा, मनोज वर्मा, तरसेम और मोनू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट में कृष्णा अकेडमी बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब दाड़लाघाट उपविजेता रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
मुख्यातिथि राकेश गौतम ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए तथा खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि टीम भावना और अनुशासन भी सिखाते हैं।
समापन अवसर पर स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और टूर्नामेंट का भरपूर आनंद लिया।
More Stories
पंकज शर्मा ने संभाला एडीएम (लॉ एंड आर्डर) का कार्यभार
वर्मा ज्वेलर्स की भव्य अक्षय तृतीया एग्जीबिशन का शुभारंभ , 50000 की खरीदारी पर एक सोने का सिक्का मुफ्त
शिमला की सड़कों पर देवभूमि क्षत्रिय संगठ