शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी

शिमला।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को बल्देयां स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर में फायर सर्विस डे के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय पुष्पांजलि समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में सबसे पहले अग्निशमन विभाग के लोगों को बुलाया जाता है। अपने परिवार की चिंता किए बगैर यह लोग आपदा में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं जोकि बहुत बड़ी बात है।  उन्होंने कहा कि 14 से 20 अप्रैल तक फायर सर्विस वीक मनाया जा रहा है। उनकी शहादत में 1944 में शहीद हुए थे। बॉम्बे डॉक्स की आगजनी में।  उन्होंने कहा कि कई बार लोग बिना सोचे समझे विभाग की निंदा कर देते हैं की अग्निशमन वहां देर से पहुंचा या उसमे पानी कम था लेकिन इन लोगों की चुनौतियों को समझने की कोशिश नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के लोग फिर भी दूसरों की सेवा में तत्पर रहते हैं। मंत्री ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के लिए पंचायत को पूरा सहयोग किया जाएगा और इस पंचायत में फायर हाईड्रेन्ट लगाया जाएग। जिसके लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। क्योंकि आसपास जंगल का क्षेत्र है जिसमें आग लगने की सम्भावना रहती है ताकि अग्निशमन वाहन को संजौली न जाना पड़े। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी नियुक्त किया जाए जिसके लिए पूरा सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की भी बात कही।

ट्रेनिंग सेंटर को जमीन हस्तांतरित करने के लिए करवाया जाएगा एफआरए
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर को जमीन हस्तांतरित करने के लिए एफआरए का केस चलाया जाए ताकि यह जमीन विभाग के नाम हो सके। इससे यहाँ पर विशेष प्रशिक्षण का प्रावधान किया जा सके।

आर्मी की तर्ज पर बनाया जाए संग्रहालय
उन्होंने कहा कि आर्मी की तर्ज पर एक संग्रहालय ट्रेनिंग सेंटर में बनाया जाए ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन क्षेत्र है और काफी तादाद में पर्यटक यहां आते हैं। यह संग्रहालय पर्यटकों के लिए एक अलग आकर्षण का केंद्र बन सकता है। मंत्री ने इस अवसर पर अग्निशमन उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ और अवलोकन भी किया। इसके अतिरिक्त, जवानों ने अग्निशमन सेवाओं का प्रदर्शन भी किया।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीजी कम डायरेक्टर सतवंत अटवाल, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, डिप्टी कमांडेंट जनरल अरविंद कुमार प्रेशर, एसपी एसडीआरएफ अर्जित सेन, चीफ फायर अफसर संजीव कुमार, एसपी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी, अध्यक्ष बीडीसी मशोबरा चंद्रकांता, प्रधान ग्राम पंचायत बल्देयां गीता, उप-प्रधान ज्ञान ठाकुर, बीडीसी बल्देयां निशा व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

About Author