December 10, 2024

एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन 

शिमला हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने मंगलवार काे कैंपस में प्रदर्शन किया। इस दाैरान काले बिल्ले लगाकर करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रह। दरअसल, विवि के शिक्षक यूजीसी के 2016 से लागू नए वेतनमान को लागू करने, सीएएस प्रमोशन, पीएचडी इंक्रीमेंट, हाउस अलॉटमेंट के मुद्दों की मांग काे लेकर प्रदर्शन करने उतरे हैं। हपुटवा के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास का कहना है कि प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की प्रमोशन पर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। यह सरकार का शिक्षक विरोधी निर्णय है। एेसे में उनके पास प्रदर्शन करने के अलावा कोई चारा नहीं है। विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष योगराज, डॉ. रामलाल कोषाध्यक्ष ,सरदार पटेल विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. देवदत्त, पूर्व उप कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश, प्रो. खेमचंद, प्रो.राजेश, प्रो. विजय शर्मा, प्रो.ओपी वर्मा, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. मनोहर, डॉ. बीआर ठाकुर, डॉ. सीमा, डॉ.धीरज रावत, डॉ. रमेश, डॉ. राजेश, डॉ.संतोष , डॉ. मृदुला ,डॉ.अजय सूद, डॉ. रीतिका, डॉ. सुनीता, डॉ. सुनीता ठाकुर, डॉ. बीआर ठाकुर, डॉ. कनिका, डॉ. राकेश, डॉ. विनोद नेगी, डॉ.अशोक बंसल, डॉ. अशोक कश्यप, डॉ. वरुण एब्रोल, डॉ. निशा, डॉ. शारदा सहित लगभग 150 शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

About Author