शिमला।जिला इस्लाम में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं आज दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है ताजा मामले में राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज के समीप सर्कुलर मार्ग पर एक बाइक और कर में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवारी युवक की मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है पर आप जानकारी के अनुसार
शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के समीप रविवार दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।
सूचना के अनुसार गाड़ी बाइक में टक्कर की घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे पेश आई है । जब हिमाचल नंबर HP28 -3425 गाड़ी संजौली की तरफ व HP 03 C2751 की बाइक संजौली से लकड़ बाज़ार की तरफ जा रही थी। दोनों संजौली कॉलेज के समीप पहुंचने पर आपस में टकरा गए और इसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान विक्रांत उम्र 28 वर्ष पुत्र देसराज गांव गवार, डाकखाना बागी, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हादसे कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकता है।हादसे के पुख्ता कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
More Stories
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज
जाखू मंदिर में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, हनुमान जी की मूर्ति की होगी मुरम्मत, नया लंगर हाल ओर जूता घर बनेगा,ट्रस्ट कमेटी की बैठक में लिया फैसला