कैंसर अस्पताल शिमला के एचओडी डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में आने वाले लंग कैंसर के मरीजों में 99 फीसदी कारण स्मोकिंग रहता है। लोग लंग कैंसर की बीमारी को खुला न्यौता दे रहे है।
डॉ मनीष ने बताया कि महिलाओं में लंग ब्रेस्ट कैंसर को छोड़ कर अन्य कैंसर में स्मोकिंग मुख्य कारण रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी ओपीडी में आने वाली 10 महिलाओं में से 9 महिलाओ में कैंसर का मुख्य कारण स्मोकिंग है।
शहर में पब्लिक स्थानों पर स्मोकिंग वेन से घटे जबकि गांव में बढ़े मरीज
डॉ मनीष गुप्ता का कहना है कि शहर में पब्लिक स्थानों पर स्मोकिंग वैन से शहर से गांव की अपेक्षा कम मरीज आते है। जबकि गांव से अधिक मरीज मरीज आते है जिनमे कैंसर का कारण स्मोकिंग है
शराब के साथ स्मोकुंग करने से कैंसर तेजी से फैलता है।
डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि शराब के साथ स्मोकिंग करने से कैंसर तेजी से फैलता है उनका कहना है कि शराब के साथ स्मोकिंग से मुंह ओर गले का कैंसर होता है। उनका कहना था कि शराब और स्मोकिंग से 2 तिहाई फीसदी कैंसर होता है। अगर शराब और स्मोकिंग छोड़ दे तो 2 तिहाई कैंसर कम हो जायेगा
कैंसर अस्प्ताल शिमला में साल में 350 से 400 मरीज लंग कैंसर के।
प्रदेश में लोग लंग कैंसर की गिरफ्त में है इस बात का खुलासा इससे हो रहा है कि शिमला कैंसर अस्प्ताल में प्रतिवर्ष 2500 से 3000 मरीज के कैंसर के नए मरीज आते है जिसमे 350 से 400 मरीज लंग कैंसर के होते है। ये मरीज शिमला,सोलन,सिरमौर, मंडी जिला से अधिक आ रहे है । यह जानकारी कैंसर अस्प्ताल शिमला के एचओडी डॉ मनीश गुप्ता ने दी है। उनका कहना था कि 99 फीसदी मरीजो में लंग कैंसर धूम्रपान के कारण हो रहा है।
बॉक्स
2020 से 2022 तक लंग कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या
आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में हर साल 2500 से 3000 मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं। साल 2020 में लंग कैंसर से 340 मरीज ग्रसित हुए। वहीं साल 2021 में 500 मरीज लंग कैंसर की चपेट में आए। इसके बाद 2022 में 520 मरीज लंग कैंसर से पीड़ित हुए। उनका कहना था कि हिमाचल में अधिकतर लंग कैंसर के मरीज गांव से आ रहे है।
क्या होता है कैंसर
शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं, तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि कैंसर का समय पर पता ना लगाया गया और उसका उपचार ना हो तो इससे मौत का जोखिम बढ़ सकता है।
कैंसर के कारण
कैंसर कई तरह का होता है और हर कैंसर के होने के अलग-अलग कारण हैं, लेकिन कुछ मु य कारक ऐसे भी हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा किसी को भी हो सकता है। इनमें वजन बढऩा या मोटापा अधिक शारीरिक सक्रियता ना होना, एल्कोहल और नशीले, पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करना, कैंसर में पौष्टिक आहार ना लेना, अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल ना करना इत्यादि है। इसके अलावा कैंसर के अन्य कारण भी है। कैंसर आनुवांशिक भी हो सकता है। किसी गंभीर बीमारी के कारण भी आपको कैंसर हो सकता है। आप अगर किसी गंभीर बीमारी के लिए दवाएं ले रहे हैं तो इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं। कई बार उम्र के बढऩे के साथ भी शरीर में चुस्ती-फुर्ती नहीं रहती और उम्र के पड़ाव पर व्यक्ति बीमार पडऩे लगता है, ऐसे में कई बार कैंसर भी हो जाता है।
More Stories
शिमला में ट्रक गिरा दो सगे भाइयों की मौत
शिमला में पत्थर गिरने से दादी ,पोती की मौत
हिमाचल के किसानों के लिए अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड का तीन दिवसीय मृदा परीक्षण अभियान