शिमला ।जिले में सड़क हादसे थम नही रहे है। आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है। ताजा मामला चौपाल में एक कार के खाई में गिर जाने से 3 लोगो की मौत हो गईं है। जानकारी के अनुसार शिमला चौपाल मार्ग पर कारगोली नाला के पास बंधु ढांक स्थान पर दर्दनाक हादसा,हुआ है। एक कार नम्बर UK 07Z-9695 n. की कार दुर्घटनाग्रस्त,होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी है । गाड़ी में चार लोग थे सवार,चौथे का अभी तक पता नही चला है ।मृतकों की पहचान नही हो पाई है।
चौपाल के देहा में गाड़ी गिरी 3 की मौत , 1 लापता

More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन