शिमला ।जिले में सड़क हादसे थम नही रहे है। आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है। ताजा मामला चौपाल में एक कार के खाई में गिर जाने से 3 लोगो की मौत हो गईं है। जानकारी के अनुसार शिमला चौपाल मार्ग पर कारगोली नाला के पास बंधु ढांक स्थान पर दर्दनाक हादसा,हुआ है। एक कार नम्बर UK 07Z-9695 n. की कार दुर्घटनाग्रस्त,होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी है । गाड़ी में चार लोग थे सवार,चौथे का अभी तक पता नही चला है ।मृतकों की पहचान नही हो पाई है।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए