शिमला AICC अनुसूचित जाति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एक फरवरी को हिमाचल प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगी. बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति, OBC और अल्पसंख्यक इंचार्ज डॉ. के. राजू समेत कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोतिया, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बाबत हिमाचल के SC मोर्चा अध्यक्ष अमित नंदा ने जानकारी दी.
हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति कार्यकारिणी की बैठक एक फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में SC, ST, OBC, और माइनोरिटी इंचार्ज डॉ. के. राजू हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा की इसके अलावा कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोतिया भी शामिल होंगे. नंदा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस बैठक में हिस्सा लेने को लेकर हामी भरी है. वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतीभा सिंह भी बैठक में शामिल होंगी. इसके अलावा बस बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ-साथ अनूसूचित जाति से स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल यादवेंद्र गोमा समेत विधानसभा उपाध्यक्ष और CPS भी मौजुद रहेंगे.
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन