लाहौल स्पीति अब लाहौल स्पीती में दरका नालदा पहाड़ दरक गया है जिससे चिनाब नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया है।
लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर के गांव नालंदा में चिनाव नदी में ल्हासा गिरने से उसका बहाव रुक गया है जिसकी बजह से हालिंग और जस्रथ को खाली करवा दिया है जबकि 11 गांव प्रभावित क्षेत्र में हैं

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले