December 27, 2024

प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ किन्नौर की नियुक्तियां असंवैधानिक—बबलू

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ के प्रदेश संयोजक सुदर्शन सिंह बबलू ने जिला किन्नौर यंग ब्रिगेड़ में हुई सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया है। सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि किन्नौर जिला यंग ब्रिगेड़ में हुई सभी नियुक्तियां कांग्रेस सेवादल संविधान के विरूद्ध की गई है, जिन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द कर जिला किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ के कार्यकारी संयोजक प्रशांत नेगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

About Author