शिमला।राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला में विश्व जल दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 22 मार्च 2023 को महाविद्यालय के इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सयुंक्त तत्वावधान में ‘जल संरक्षण’ विषय पर सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के जीव विज्ञान कक्षा-कक्ष में आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन का आधार है, धरती पर जीवन को संरक्षित करने के लिए हम सभी को सजग और उत्तरदायी नागरिक होना होगा। विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए उन्हें समुदाय की जागृति का एजेंट बन कर सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। जल संरक्षण पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गोपाल संघईक,(सह आचार्य), ने बताया कि विद्यार्थियों की जागृति व समुदाय के साथ भागीदारी के उद्देश्य से सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जल संरक्षण पर वीडियो व डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी, जल स्त्रोतों का रखरखाव किया जाएगा, जल प्रबंधन पर छात्र-संवाद किया जाएगा, पर्यावरण विभाग तथा प्रदूषण बोर्ड से स्त्रोत वक्ता विषय पर वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आरती चौहान (सह आचार्य), श्री दिनेश शर्मा (सहायक आचार्य), डॉ. पूनम किमटा (सहायक आचार्य), डॉ. कविता कुमरा (सहायक आचार्य),डॉ. शीतल (सहायक आचार्य), डॉ. हेमन्त शर्मा (सहायक आचार्य) उपस्थित रहे।
More Stories
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान