December 11, 2024

सुक्खू सरकार के 100 दिन पूरे, CM बोले- हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम

शिमला।–हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नेतृत्व वाली सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि एक समान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिरी तबके तक पहुंचने के लिए सरकार ने सुखा शहर की स्थापना की है. साथ ही विकास कार्यों को भी मैं भी तेजी लाने का काम किया गया है.- सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. अब टेंडर प्रक्रिया को 90 दिन से घटाकर 20 दिन कर दिया गया है. इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा परिणामों में कोर्ट का मैटर नहीं है, उनके परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक सरकार ने उनकी बहाली कर दी है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने की शुरुआत हो चुकी है. यह गारंटी पांच चरणों में चार साल के अंदर पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रीन स्टेट की ओर आगे बढ़ रही है. नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए भी तेजी से काम हो रहा है. सरकार इसमें मिशन में काम करेगी और इसी विधानसभा सत्र में नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कानून भी लाया जाएगा.
बाइट- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

About Author