शिमला:जिले में नशे का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है आए दिन नशा तस्कर विभिन्न जगहों में तस्करी कर रहे हैं पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी नशे का कारोबार थम नहीं रहा है पुलिस आए दिन नशेड़ी और तस्करों को पकड़ रही है ताजा मामले में शनिवार देर रात जब बालूगंज पुलिस टूटू में गश्त पर थी तो पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक कार टूटू से शिमला की तरफ आइए पुलिस को शक होने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से दो युवकों से 310 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूगंज पुलिस टूटू मैं गश्त पर थी तो एक कार नंबर एचपी 34ए -1552 बड़ी तेजी से शिमला की तरफ आ रही थी पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर जब युवकों से पूछताछ की तो युवक हड़बड़ा गए पुलिस को शक हो गया पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली पुलिस को एक पैकेट से एक 310 ग्राम चरस बरामद हुई गाड़ी में बैठे हुए दो युवक विपिन 24 हमीरपुर ओर प्रीतम 21 साल कूल्लु शामिल है। पुलिस को शक है कि यह युवक शिमला में चरस बेचने आ रहे थे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी पुलिस ने ढली में 532 ग्राम चरस पकड़ी थी
शिमला में 310 ग्राम चरस के।साथ 2 युवक गिरफ्तार

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले