शिमला:प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं एक के बाद एक लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं पुलिस की जागरूकता अभियान के बाद भी लोक लापरवाही बरतना नहीं छोड़ रहे हैं। जिसके कारण साइबर ठग फायदा उठाकर भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं ताजा मामले में राजधानी के उपनगर छोटा शिमला में ऐसा ही एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक फोन से केवाईसी अपडेट करने को कहा और जैसे ही महिला ने लिंक डाउनलोड किया उसके खाते से 4 लाख रुपय निकल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाना में रीना नंदा नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है की उसे एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें उसने बताया कि वह बैंक का अधिकारी बात कर रहा है और खाते की केवाईसी किस संबंध में फोन किया है ।
शातिर ने महिला को कहा कि आपके खाते में केवाईसी अपडेट करना है और आप दिए गए लिंक को डाउनलोड कर लो। महिला ने ऐसा ही किया जैसे महिला ने और लिंक डाउनलोड किया उसके थोड़ी देर बाद महिला को मैसेज आया उसके खाते से 4 लाख रुपय निकाल लिए गए हैं। महिला हैरान रह गई उसने यह बात अपने घर में बताई उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले पुलिस के पास आ चुके हैं पुलिस लोगों को कई बार विभिन्न संदेशों के माध्यम से जागरूक कर चुकी है कि यदि कोई फोन पर बैंक संबंधी कोई भी जानकारी मांगे तो नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह बैंक अधिकारी नहीं बल्कि सायबर ठग होते हैं बावजूद इसके लोग पुलिस की इस संदेश को अनदेखा करते हैं और साइबर ठगों के जाल में फस जाते हैं।
आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसमे सायबर ठग लोगो को फोन पर
एटीएम पिन या केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठग रहे है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन