मंडी : सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी उपमंडल के थाटा में मंगलवार को पुलिस द्वारा वन माफिया पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस ने एक फोर व्हीलर से कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस थाना बालीचौकी की टीम ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फोर व्हीलर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक फोर व्हीलर नंबर एचपी-66 -8441का चालक थाटा से बालीचौकी की ओर कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फोर व्हीलर से अवैध 24 काइल की लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए। आरोपी की शिनाख्त खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेड तहसील बालीचौकी जिला मंडी के तौर पर हुई है मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद ने की है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार