मंडी : सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी उपमंडल के थाटा में मंगलवार को पुलिस द्वारा वन माफिया पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस ने एक फोर व्हीलर से कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस थाना बालीचौकी की टीम ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फोर व्हीलर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक फोर व्हीलर नंबर एचपी-66 -8441का चालक थाटा से बालीचौकी की ओर कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फोर व्हीलर से अवैध 24 काइल की लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए। आरोपी की शिनाख्त खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेड तहसील बालीचौकी जिला मंडी के तौर पर हुई है मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद ने की है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा