शिमला:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा के आदेशानुसार प्रदेश महिला कांग्रेस सेवादल व यंग बिग्रेड कांग्रेस सेवादल में प्रदेश उपाध्यक्षों को लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही प्रदेश सचिवों व सह-सचिवों को जिलावार प्रभारी लगाया गया है।
प्रदेश महिला सेवादल से प्रदेश अतिरिक्त महिला संगठक ज्ञान कुमारी कौंडल को लोकसभा कांगड़ा व हमीरपुर का प्रभारी व बबीता ओबराय को लोकसभा शिमला व मंडी का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सचिव सलोचना देवी को जिला हमीरपुर, निर्मला भूटानी को जिला कांगड़ा, सुजाता चैधरी को सोलन, बर्फी देवी को कुल्लू, अंजू चैधरी को बिलासपुर, कमला भारद्वाज को मंडी व सत्या ठाकुर को सिरमौर का प्रभाारी बनाया गया है। साथ ही सुनीता ठाकुर सह-सचिव को जिला ऊना का प्रभारी, यशोधा देवी को शिमला ग्रामीण व शहरी, राजेन्द्रा कुमारी को जिला चंबा व कांता देवी को जिला किन्नौर व लाहौल-स्पीति का प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही प्रदेश यंग बिगेड़ के उपाध्यक्ष राहित शर्मा को लोकसभा शिमला व हमीरपुर के साथ जिला किन्नौर का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष निशांत ठाकुर को लोकसभा कांगड़ा व लोकसभा मंडी के साथ ही जिला शिमला शहरी और जिला शिमला ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रदेश सचिव सुधीर सुमन को जिला ऊना व हमीरपुर, जितेन्द्र ठाकुर को जिला कुल्ल व लाहौल-स्पीति, जय प्रकाश को जिला सोलन व सिरमौर, सुरेन्द्र पाल सह-सचिव को जिला कांगड़ा व चंबा और सीता राम को जिला बिलासपुर व मंडी का प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन