December 21, 2024

रामपुर में निजी वाहन में ईवीएम ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड

शिमला जिला शिमला के रामपुर निर्वाचन क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से निजी वाहन में ईवीएम ले जा रही पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। ये पोलिंग पार्टी दत्तनगर में तैनात थी। रामपुर के एसडीएम व डीएसपी ने शिकायत मिलने पर ये एक्शन लिया है। शिकायत आयी थी कि एक निजी गाड़ी में ईवीएम ले जाई जा रही है। जांच के बाद एसडीएम ने पाया कि पोलिंग पार्टी गैर कानूनी तरीके से ईवीएम ले जाने के लिए निजी वाहन का प्रयोग कर रही थी।

About Author