December 27, 2024

शिमला के होटल में ठहरे पर्यटक ने की हवा में फायर होटल स्टाफ को जान से मारने की धमकी

शिमला राजधानी शिमला के होटल में हवा में फायर का मामला सामने आया है। रात को पेश आई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
होटल में ठहरे एक पर्यटक ने हवा फायरिंग कर दी। यही नहीं उसने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया और वेटर को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने होटल मालिक के शिकायत के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्यू कैफे के मालिक मुकेश मल्होत्रा ​​ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में रुके एक टूरिस्ट ने रात में होटल में अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की और खुद को पिस्टल के साथ कमरे में बंद कर लिया। इसका जब पता किया गया तो उसका नाम विश्वनाथ बताया गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती आधी रात 2 बजे विश्वनाथ ने वेटर केदार सिंह से खाने-पीने का सामान लाने को कहा। जिस पर वेटर केदार सिंह ने उस समय ये चीजें लाने से मना कर दिया। जिस पर विश्वनाथ ने अपने हथियार से दो राउंड हवा में फायरिंग की और केदार को जान से मारने की धमकी दी। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
मामले की जांच एसएचओ विकास शर्मा कर रहे हैं।
शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धारा 336,506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

About Author