शिमला।चौड़ा मैदान स्थित कोटशेरा कॉलेज कैंपस में एक बार फिर से खूनी संघर्ष हुआ है। छात्र संगठन एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए,जिसमें 7 छात्रों को चोटें आई है।
मंगलवार सुबह कॉलेज में दोनों छात्र संगठन के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस खूनी संघर्ष में 7 छात्र घायल हो हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को बालूगंज थाने ले गई।
छात्र संगठन एसएफआई का आरोप है कि सुबह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने परिसर में उनके साथ मारपीट की। एसएफआई का कहना है कि इस विवाद में उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। वहीं, एबीवीपी का कहना है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है, जिसमें उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई है।
गौर रहे कि 2 दिन पहले भी कॉलेज परिसर में एबीवीपी और एसएफआई के बाच मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में दोनों छात्र संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया था और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. आज सुबह भी कॉलेज परिसर में दोनों छात्र संगठन आपस में भिड़ गए और दोनों संगठनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया है।
More Stories
शिमला के मतियाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशी
शिमला में तैनात ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग, स्कॉलरशिप घोटाले में फंसे शैक्षणिक संस्थानों के मालिकों ने ईडी के सहायक निदेशक पर लगाए जबरन 25 करोड़ की मांग के आरोप,
इतिहास डॉ. मनमोहन सिंह को उनके गरिमामय आचरण, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता, गहन ज्ञान और विनम्रता के लिए हमेशा याद रखेगा: हरि कृष्ण हिमराल