December 22, 2024

सरकार ने 3 आईपीएस और 25 एचपीएस के तबादले के साथ 2 पुलिस जिलो के एसपी बदले

शिमला , : हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस
महकमे में बढ़ा फेरबदल किया है । सरकार ने 3 आईपीएस और
25 एचपीएस अधिकारियों के तबादले करने के साथ 2 पुलिस जिलो के
एसपी भी बदले है । किन्नौर जिला के एसपी आईपीएस अशोक रत्न को
सरकार ने नए पुलिस जिला नूरपूर का एसपी लगाया है । आईपीएस
एसडीपीओ सलूणी मंयक चौधरी को एएसपी कांगड़ा, एसडीपीओ
नालागण आईपीएस अमित यादव को एएसपी मंडी, और 2001 बैच के
आईपीएस एआईजी टीटीआर संदीप कुमार डडवाल को एसपी
किन्नौर लगाया गया है । इसी के साथ सरकार ने 2004 बैच के एचपीएस
एसपी वेलफेयर पुलिस मु यालय को एआईजी शिमला का अतिरिक्त
कार्यभार भी सौंपा है । सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के
मुताबिक तबदील किए गए एचपीएस अधिकारियो में आईआरबी बटालियन
सकोह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह का तबादला पुलिस मु यालय
में किया गया है। हमीरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार
सकलानी को चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबेरी तब्दील किया गया है।
बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा की ट्रांसफर बनगढ़
बटालियन में की गई है। पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी से अजय
कुमार का तबादला सोलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर किया
गया है। सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को हमीरपुर
में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। चौथी आईआरबी बटालियन से
राजेंद्र कुमार को बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर
तैनाती दी गई है। सीआईडी शिमला के एएसपी सुनील दत्त को 31 अगस्त 2022
से शिमला में ही एएसपी के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं। मौजूदा
अधिकारी को इसी महीने सेवानिवृत होना है। बनगढ़ बटालियन से मनोज
कुमार का तबादला सकोह वाहिनी में किया गया है। सकोह से संजीव
कुमार का तबादला डीएसपी डलहौजी के पद पर किया गया है। नॉर्थ रेंज
में स्टाफ अधिकारी मुनीष डढवाल को बनगढ़ बटालियन भेजा गया है। ऊना
के डीएसपी मु यालय को इसी पद पर जुन्गा स्थानांतरित किया गया है। छठी
आईआरबी बटालियन से हमीरपुर में डीएसपी ;स्त्द्ध के पद पर अंडर
ट्रांसफर राम प्रसाद जसवाल को अब कांगड़ा के धर्मशाला में डीएसपी के
पद पर तैनाती दी गई है। नैना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद का तबादला
जंगलबेरी बटालियन में किया गया है। पांचवी बटालियन बस्सी से अरुण
मोदी को सिरमौर के राजगढ़ में डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
राजगढ़ से भीष्म ठाकुर का तबादला सोलन में डीएसपी ;स्त्द्ध के पद पर
किया गया है। धौलाकुआं बटालियन से मदन लाल को डीएसपी कांगड़ा के
पद पर बदला गया है। सरकाघाट के डीएसपी तिलकराज को नॉर्थ रेंज
धर्मशाला स्थानांतरित किया गया है। डलहौजी के मौजूदा डीएसपी विशाल
वर्मा को सकोह स्थानांतरित किया गया है। देहरा के डीएसपी अंकित
शर्मा का तबादला ऊना में डीएसपी मु यालय के तौर पर किया गया है।
कांगड़ा के डीएसपी सुनील कुमार को इसी पद पर आनी ट्रांसफर किया
गया है। आनी के मौजूदा डीएसपी रविंद्र कुमार को इसी पोस्ट पर
सरकाघाट भेजा गया है। जंगलबेरी में तैनात शेर सिंह को नैना देवी
के डीएसपी के तौर पर नियुक्ति दी गई है।

बाक्स

जितेंद्र सिंह होगें एसडीपीओ. सलूणी

सरकार ने इसके साथ ही डीएसपी. पदौन्नत हुए जितेंद्र सिंहको
एसडीपीओ. सलूणी लगाया गया है। 2021 बैंच के एचपीएस. अधिकारी
विक्रम सिंह के तबादला आदेश रद्द किए गए है जबकि नियुक्ति का
इंतजार कर रहे शिवराम चौधरी को ए.एस.पी. सैंकड़
आईआरबी. सकोह लगाया गया है।

About Author