December 22, 2024

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर पलटवार, कहा- अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ सुर्खियां बनाने के लिए लाया था विपक्ष

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। वीरवार सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को एक-एक कर बोलने का समय दिया। दोपहर तीन बजे जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब देने के लिए खड़े हुए, तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। केवल लोगों का ध्यान भटकाने और सुर्खियां बनाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि जयराम सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष के पास नेतृत्व की भारी कमी है। न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेस के पास नेता नहीं है। सदन में भी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के नेताओं के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा देखने के लिए मिली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जनता के विश्वास पर चलता है और जनता के विश्वास पर ही सदन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 45 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे 23 सदस्यों वाले विपक्ष के इस प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष की ओर से जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया उस समय सरकार ने पूरी मजबूती के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए हामी भरी उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। भारद्वाज ने कहा कि वीरवार को सदन में प्राइवेट मेंबर बिल डे था, लेकिन विपक्ष के औचित्य ही अविश्वास प्रस्ताव की वजह से यह दिवस खराब हो गया

About Author