शिमला : जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है । पुलिस के सख्ती के बाद भी नशा तस्कर सक्रिय है और नए ,नए रास्ते से तस्करी कर रहे है।
ताजा मामले में पुलिस ने सुन्नी तहसील के देविधार में 2 युवकों से 496 ग्राम अफीम यानी लगभग आधा किलो अफीम पकड़ी है पुलिस को शक है कि ये कहि बेचने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सुन्नी पुलिस जब एसआईयू की टीम के साथ गस्त पर थी तभी 2 युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस को शक होने पर जब पुलिस ने 2 युवक जिनके नाम संजीव कुमार 30 व भुवनेश्वर पंवर दोनों अर्की के रहने वाले है की तलाशी ली तो उनके बैग से पुलिस को अफीम मिली ।पुलिस ने जब उसका वजन किया तो वह 496 ग्राम थी।।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार