September 7, 2024

राज्यसहकारी बैंक अपने कर्मचारियों को जनवरी 2016 से देगा रिवाइज्ड पे स्केल, 59 असिस्टेंट मैनेजर की जाएंगे भर्ती

शिमला।,राज्य सहकारी बैंक ग्राहको की सुविधाओं के लिए कई कई योजनाएं चला रहा है। बैंक ने पिछले चार सालों में रिकॉर्ड लाभ प्राप्त किया है। इस वर्ष बैंक ने 225 करोड़ का लाभ अर्जित किया है।
,,,हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने कहा कि बैंक की स्थापना तीन बैंकों के विलय से 1953 में हुई। सहकारी बैंक की गिनती आज देश के अग्रणी बैंकों में हैं। 31 मॉर्च 2022 तक 19 हजार 944 करोड़ का बिज़नेस किया है। चार वर्षों में 13 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक ने हाल ही में लोगों की सुविधा के लिए नई स्कीम शुरू की है। 1-1-16 से सभी कर्मचारियों को रिवाइज्ड पे स्केल दिया जाएगा। इससे बैंक पर 80 करोड़ का बोझ पड़ेगा। वन्ही इससे प्रत्येक कर्मचारी को 3 हजार से तीस हजार का फायदा होगा। वन्ही बैंक में 59 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की जाएगी। उनका कहना था कि बैंक में पिछले 4 सालों से सभी कर्मचारियों चपरासी से लेकर डीजीएम तक प्रमोशन की गई है उन्होंने कहा कि बैंक के ग्राहकों को भी सुविधा प्रदान की गई है जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो उन्हें कहा कि बैंक की कार्य प्रणाली को सरल बनाया गया है जिससे बैंक आने वाले किस व्यक्ति को
परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है चाहे वह स्कूली बच्चों के लिए मोबाइल को लैपटॉप हो लेने के लिए भी व्यवस्था की गई है जिसे स्कूली छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित ना रह पाए
उनका कहना था कि जो लोग समय पर लोन नहीं चुकता कर पाए उनके लिए वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लाई गई जिससे कि लोगों को लोन के बाद में परेशानी ना हो उनका कहना था कि लोगों की समस्याएं सुनने के लिए लोक अदालत में भी लगाई गई जिसमें बैंक आने वाले ग्राहकों की समस्या सुलझाए गई

About Author