शिमला। शिमला शहर मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जर्जर हो चुकी पुरानी दुकानो को रैनोवेट कर नए फैबरीकेटिड स्ट्रक्चर मे तैयार की गई है। जिससे पुरानी दुकानो मे किसी दुर्घटना के खतरे से बचाव के साथ ही बाजार को नया रूप दिया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस योजना के तहत शहर की 467 पुरानी दुकानो को रैनोवेट किया जाएगा जिसमे से 187 की प्रक्रिया शुरु हो गई है और 61 दुकाने बन गई है और दुकानदारो को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि शिमला शहर मे स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे है और इन कार्यो को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के शुरुआती दो सालो मे काम धीमे हुए जिस कारण अब हर क्षेत्र मे कार्यो को तेजी से पूरे किए जाने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार