शिमला:हिमाचल व पड़ोसी राज्य हरियाणा में युवाओं के बीच तेजी से फैल रही नशे की लत व नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस व हरियाणा पुलिस मिलकर काम करेगी। मंगलवार को हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा अन्तर-राज्यीय सहयोग विशेषकर नशीले पदार्थों की तस्करी तथा संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में अवगत करवाया। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि असामाजिक गतिविधियों को समय पर रोका जा सके। ऐसे में नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए दोनो राज्य की पुलिस मिलकर ऑपरेशन चलाएगी और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। ताकि दोनो राज्य में तेजी से फैल रही नशे की लत को रोका जा सके।
गोरतलब है कि प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है।पुलिस आए दिन बाहरी राज्य से आ रहे नशा तस्करो को पकड़ रही है।
बाबजूद इसके नशे का कारोबार थम नही रहा है।
पुलिस ने इसी को देखते हुए अब पड़ोसी राज्य मिल कर नशे के खिलाफ काम।करेंगे।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन