December 10, 2024

निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल 

शिमला। राजधानी शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के निरथ में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
 हादसा नीरथ के पास पेश आया है। हादसे में सियाज गाड़ी नंबर HP20G-1010 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से खाई में गिर गई है। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए MGMC खनेरी पहुंचाा गया है। इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। गाड़ी में सवार तीनों नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।
जिनमें से दो व्यक्तियों .काकु सिंह पुत्र  प्रेम सिंह गाँव डमटाल तह0 इन्दौरा जिला कांगडा हि0प्र0 उम्र 26 वर्ष (गाडी मालिक व चालक ) नेपाली मुलरा, राजु पुत्र  गडैज बहादुर गांव रवाली डा शमाथला तह0 कुमारसैन जिला शिमला व उम्र 21 वर्ष नैपाली मुल की मृत्यु हो गई है व अमर सिंह पुत्र मनोज  रिहाईश दत्तनगर जिला शिमला व उम्र 21 वर्ष नेपाली मुल का उपचार अस्खपताल खनैरी में चल रहा है।
खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

About Author